Skip to main content

जज़्बात

 इंसानों के बाज़ार में,

जज्बातों का मोल ज़रा कम है।
लबों पर हंसी होते हुए भी,
आँखें ज़रा नम है।

सब कुछ होते हुए भी,
कभी कभी कुछ कम सा लगता है।
अपनों का साथ होते हुए भी,
एक अकेलापन सा लगता है।

अश्रु हैं नयनों में,
मगर बह नहीं रहे।
जानते हैं सब हम,
मगर कुछ कह नहीं रहे।

इंसानों के बाज़ार में,
जज़्बातों का मोल ज़रा कम है।
लबों पर हंसी होते हुए भी,
आँखें ज़रा नम है।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं सीता हूं।

  बनारस की गलियों से गुजरते वक्त एक लड़के ने हाथ खींचकर पूछा, "तुम्हारा नाम क्या है?" अपना बुरखा संभालते हुए, सख़्ती से हाथ छुड़ाकर मैंने कहा, "जनाब नाम में क्या रखा है? आखिर हूं तो मैं सीता ही।" इस पर वह सोचने लगा, और कहा, "पर तुम तो मुसलमान हो, तुम हमारी सीता मैय्या कैसे हो सकती है?" मन तो काफ़ी हो रहा था कहने का कि, हर रोज़ हजारों रावणो से अपनी आबरू बचाकर, अपने ही पति को जब अपनी पवित्रता का प्रमाण देना पड़े, तब समझ में आएगा कि, मैं भी सीता हूं। हर रोज़, हर जगह, जब कोई तुम्हें ग़लत तरीक़े से छुए, और तुम कुछ ना कर सको, उस वक्त आंखों में जो दर्द, जो आक्रोश, अश्रु के रूप में बाहर आए, किसी ज्वालामुखी से कम नहीं होता। उस ज्वालामुखी को जब, "ग़लती तुम्हारी ही थी," कहकर और भड़काया जाए, तब मालूम होगा, कि मैं भी सीता हूं। मन तो काफ़ी था कहने का, बस कहा नहीं। सिर्फ पलटकर लौटने लगी। वहीं दूर खड़ी एक लड़की यह सब कुछ देख रही थी, पास आकर उसने पूछा, "आपी, आपने उसे मारा क्यों नहीं?" मुस्कुराकर मैंने कहा, "जाने दो, रावण से दूर रहना चाहिए।" कु

आख़िर क्यों?

  क्यों? आख़िर क्यों, सच को ही सबूत की ज़रूरत होती है? क्यों, जो 'मैं' कहती हूं वो सच और जो 'तुम' कहते हो वो झूठ होता है? क्यों, हर बार झूठा सच ही सच कहलाता है? क्यों? आख़िर क्यों, कोई अजनबी किसी और अजनबी के लिए शांत रह जाता है? क्यों, अपनों में यह गुण हवा होता है? क्यों, हर बार अपने पराए और पराए अपने से लगते हैं? क्यों? आख़िर क्यों, हर रिश्ते को नाम देना ज़रूरी होता है? क्यों, दो लोग केवल प्यार में नहीं हो सकते? क्यों, किसी के और के लिए मैं अपनी जान से दूर जाऊं? क्यों? आख़िर क्यों, मैं लिखती हूं? क्यों, मैंने लिखना शुरू किया? क्यों, आज अंधेरे से इस कविता की प्रेरणा मिली? क्यों? आख़िर क्यों?